केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर गहरी चिंता जताई। बता दें, देश के कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 10 शहरों में से 9 शहर महाराष्ट्र के हैं। बचा हुआ 1 शहर बेंगलुरु है। इन टॉप 9 शहरों का क्रम इस प्रकार है। पहले नंबर पर एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या में पुणे है। इसके बाद नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु, नांदेड़, जलगांव, अकोला।