- सोमवार तक मथुरा में 838, आगरा में 750 थे एक्टिव केस
- 838 मं से 536 मरीजों का घर पर ही चल रहा है इलाज
- मथुरा में 77 नये कोरोना के मरीज और मिले
- हजारों लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन
मथुरा/ मदन सारस्वत। कोरोना की दूसरी लहर में मथुरा ने आगरा को पीछे छोड दिया है। पिछले साल कोरोना को लेकर आगरा में हायतौबा मची हुई थी तब तक मथुरा में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला था। मथुरा में कोरोना का पहला मरीज छह अप्रैल को सामने आया था। एक ही दिन में कोरोना के दो मरीज मिले थे। इस बार मथुरा में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या आगरा से ज्यादा है।
सोमवार तक आगरा में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 750 थी जबकि मथुरा में यही आंकडा 838 था। मंगलवार को मुख्य जिला चिकित्साधिकारी कार्यालय की ओर से जारी जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 77 और कोरोना मरीज सामने आये हैं। इन्हें भी सक्रिय मरीजों की संख्या में जोड लिया जाये तो आंकडा और बडा हो जाएगा। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या नये मरीजों के मिलने की रफ्तार भी बताती है।
बहुत से लोग अब भी ये सोचकर चल रहे हैं कि कोरोना वोरोना कुछ नहीं, हम तो फौलाद के बने हैं, हमें कुछ नहीं होगा। एक झटके में मन के ये सारे भ्रम दूर हो जाएंगे क्योंकि इस समय कान्हा की नगरी की जो हालत है, उसमें सोमवार को एक्टिव केस 838 हो गये थे। जिनके घर में ये वायरस दाखिल हो चुका है, वे बड़ी बर्बादी के दौर से गुजर रहे हैं। भलाई इसी में है कि अपना और अपने परिवार का बचाव कर के चलें। एक दिन में 100 या 150 से अधिक मरीजों का सामने आना सामान्य बात नहीं है। हालांकि अब तक हजारों लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लग चुकी है।
हालात की गंभीरता को इससे भी समझा जा सकता है कि सरकारी इंतजामात इतने ज्यादा नहीं है कि सबको सरकारी व्यवस्था के तहत इलाज मिल सके। अगर आप कोरोना की चपेट में आ गए, तो आपको निजी हास्पिटल में इलाज कराना पड़ सकता है। हालात यही रहे तो अस्पतालों में बेड कम पड़ सकते हैं। अभी स्वास्थ्य विभाग ने महज 596 बेड की व्यस्था की है, जबकि सोमवार को 838 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा था। इनमें 536 से अधिक मरीज घर पर ही कोरोना से जंग लड़ रहे है।
कोरोना पॉजिटिव चांदी व्यापारी की मौत, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 121
मंगलवार को कोरोना संक्रमित चांदी व्यापारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि सोमवार को भी कोरोना पॉजिटिव महिला किशोरी देवी मौत हुई थी। मथुरा जनपद में अब तक 121 कोरोना पॉजिटिव की जान जा चुकी हैं। मंगलवार को चैक बाजार डाकखाना समीप निवासी 65 वर्षीय सर्राफा व्यवसायी गोविंद मित्तल की अस्पताल में मृत्यु हो गई।
कोरोना के 77 नये मरीज मिले
वृंदावन में 12, रतनकुंड में पांच, गोविंदनगर में चार, जज कम्पाउण्ड में तीन, वेटरनरी हास्टल में तीन, ऑफिसर कॉलोनी में तीन, आनंदधाम में दो, केडीएमसी कैंपस में दो, श्रीराधापुरम स्टेट में दो, औरंगाबाद में दो, बहादुरपुरा में दो, सिविल लाइन में दो, राया में दो कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। छाता, भवनपुरा, केडी डेंटल कॉलेज, गिरधरपुर, राधापुरम, जिला न्यायालय, गली गुजराना, कोसीकला, डीएम कम्पाउण्ड, चंदनवन, गोवर्धन, बल्देव, छत्ता बाजार, रेलवे कॉलोनी, बधावल, पैगांव, केएम मेडिकल कॉलेज, विश्व लक्षमी नगर, चूडी वाली गली, सरोज नगर, पंजाबी पेंच, सदर बाजार, कंपूघाट, रिफाइनरी नगर, पुराना इनकम टैक्स आफिस, कर्मवीर भूमि फ्लेट, अम्बाखार में एक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनके अलावा हल्द्वानी के तीन, सादाबाद, मुरैना, पश्चिमी बंगाल का एक एक पॉजिटिव मरीज मिला है।