यूपी के बरसाना के प्रमुख श्रीजी मंदिर में सोमवार को बड़े ही धूम-धाम से लड्डू होली खेली गई। बरसाना की लट्ठमार होली से ठीक एक दिन पहले खेली जाने वाली इस लड्डू होली का ब्रज में विशेष महत्त्व है। इस दिन नंदगांव के हुरियारों को न्यौता देकर पांडा बरसाना लौटता है, जिसका सभी लड्डू फेंककर स्वागत करते हैं। कोरोना संकट में भी श्रद्धालु बेखौफ ब्रज में जमकर राधा रानी और कान्हा की करुणा बटोर रहे हैं।