गृह मंत्रालय ने बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सभी राज्यों को चेतावनी दी है। राज्यों के सीएस को पत्र लिखकर कहा गया है कि मास्क, स्वच्छता और सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय किए जाने चाहिए। पत्र में भीड़ वाले क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन भी कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण बताया गया है। आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किए जाने की बात भी कही गई है।