कोरोनाः सडक पर सख्ती, ’भक्ति को गाइड लाइन से मुक्ति, मंदिरों, धार्मिक आयोजनों में उमड रही भीड

मथुरा/ मदन सारस्वत। सडक पर कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइड लाइन का पालन कराने के लिए सडक पर सरकारी अमला दमखम से उतरा हुआ है। बिना मास्क के मिलने वालों का चालान किया जा रहा है। जहां मौका लगता है पुलिस लठ भांजने से भी पीछी नहीं हट रही है। वहीं धार्मिक आयोजनों, मठ मंदिरों और दूसरे धार्मिक स्थलों पर कोरोना की गाइड लाइन का पालन कराने का प्रयास तक नहीं हो रहा है। नवसंवत्सर की के अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंगलवार को मंदिरों में दर्शन किये। नवरात्रों का प्रारम्भ भी मंगलवार से हो गया। देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड उमडती रही। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई चीज यहां नजर नहीं आ रही थी। वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर को लेकर कुछ नियम कानून जरूर बनाये गये हैं। बांकेबिहारी मंदिर पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अच्छी खासी रहती है। जबकि स्थानीय लोग आपने आसपास के मंदिरों में नियमितरूप से दर्शनपूजन करते हैं। प्रसिद्ध होने की वजह से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पर नियमों का पालन कराने की मशक्कत जरूर हो रही है बाकी मंदिरों पर इस तरह के इतजामात नजर नहीं आ रह हैं। नवसंवत्सर और चैत्रनवरात्रों के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीडभाड रही। दर्शन खुलने के साथ ही मंदिरों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से कोविड गाइड लाइन का पालन कराना का कोई प्रयास देखने को नहीं मिला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles