-पिछले साल कान्हा की नगरी ने पेश की थी अनूठी मिशाल
मथुरा/मदन सारस्वत। पिछले साल कोरोना से लडने में समाजसेवा का अलग ही अंदाज देखने को मिला था। एक बार फिर कान्हा की नगरी में बेकाबू होते कोरोना को मात देने के लिए सेवाभावी लोग सामने आ रह हैं। बेकाबू होती कोरोना महामारी के बीच जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए समाजसेवी बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल आगे आए हैं। उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय (सौ शैय्या अस्पताल) में ऑक्सीजन से लैस 100 बैड तैयार कराने की जिम्मेदारी ली है। समाजसेवी द्वारा जिला प्रशासन के समक्ष रखे गए इस प्रस्ताव को एक सप्ताह में अमलीजामा पहनाने की संभावना है। समाजसेवी बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल ने जिला प्रशासन के समक्ष सोमवार को प्रस्ताव रखा है। इसमें वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय के सभी 100 ऑक्सीजन बैडों का संचालन में सहयोग करने की बात कही है। समाजसेवी के इस प्रस्ताव की डीएम नवनीत सिंह चहल ने सराहना की है। पिछले साल कान्हा की नगरी ने अनूठी मिशाल पेश कर सब को चैंका दिया था।