-दो घंटे बाद कोविड सेंटर भेजा, मरीजों के तीमारदार रहे परेशान
मथुरा/ मदन सारस्वत। जिला चिकित्सालय में उस समय हंगामा खडा हो गया जब जनरल वार्ड मंे भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने यह आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया कि कोरोना मरीजों को जनरल वार्ड में रखा जा रहा है जिससे उनके मरीज की जान भी खतरे में पड सकती है। करीब दो घंटे बाद मरीजा को जनरल वार्ड से शिफ्ट कर कोविड संेटर भेज दिया। इस दौरान मरीज भी तरह तरह की बातें करते रहे। वार्ड में भर्ती महिला सुशीला कह रही थी कि उसकी तबियत अचानक खराब होने लगी है। वह बीपी की मरीज है। इसी तरह की बातें दूसरे मरीज भी कह कर हंगामा काटते रहे। मरीजों के साथ आये तीमारदारांे का कहना था कि यहां कोरोना मरीज निकल रही है। उनके मरीज की जान भी यहां जोखिम में आसकती है।