कोरोनाः शहर में सख्ती, गांव में दावतों का दौर, फुल मस्ती!

  • देख कर भी अनदेखा कर रहे जिम्मेदार
  • अधिकारियों की मौजूदगी में उड रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियांमथुरा/ मदन सारस्वत। कोरोना के कहर के बीच जिला प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। मथुरा में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगू है। शिक्षण संस्थाएं बंद हैं। कोचिंग संस्थानों पर भी ताले लटक गये हैं। लोगों में तरह तरह की आशंकाएं हैं। कोई रोजगार को लेकर आशंकित है तो कोई कारोबार को लेकर। अधिकारी सडक पर उतर आये हैं। पुलिस लगातार चालान काट रही है। कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों में लठ्ठ तक बरसा रही है। तस्वीर का दूसरा पहलू इससे उलट और जुदा है। शहर में जहां सख्ती है वहीं गांव देहात में फुल मस्ती का दौर जारी है। किसी भी तरह से कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइड लाइन का पालन करने को कोई तैयार नहीं है। यहां तक कि खुद अधिकारी इस ओर से आंखें मूंदे हुए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की खुमारी सिर चढ कर बोलने लगी है। दावतों का दौर जारी है। गांव गांव रैलियां निकल रही हैं। अधिकारी मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए गांव गांव लोगों से संवाद कर रहे हैं। अधिकारियों की बैठकों में भी ग्रामीणों की भीड पहुंच रही है। किसी के चहरे पर मास्क नहीं होता है। सोशल डिस्टेंसिंग का तो जैसे किसी को भान तक नहीं है। तज्जूब की बात यह है कि यह आला अधिकारियों की मौजूदगी में हो रहा है। अधिकारी शांतिपूर्ण मतदान का पाढ तो पढा रहे हैं लेकिन इस बीच कोरोना के खतरे को दरकिनार कर रहे है। कोरोना को लेकर प्रशासन का मापदंड शहर और गांव में बदल जाता है।

    कोरोना के 129 मरीज और मिले
    सोमवार को मुख्य जिला चिकित्साधिकारी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 129 नये मरीज सामने आये हैं। जिनमें मथुरा में 29, रिफाइनरी नगर में 20, वृंदावन में 10, कृष्णा नगर में सात, गोविंद नगर में पांच, शिवासा स्टेट में तीन, डैम्पीयर नगर में तीन, छाता में तीन, औरंगाबाद में तीन, सदर बाजार में तीन, राधापुरम स्टेट में तीन, जज काॅलोनी में तीन, मोतीकुंज में दो, रांचीबांगर मंे दो, नरसीपुरम मंे दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि सरस्वती प्रेस डीग गेट, छगनपुरा, इंदूपुरम, हनुमान टीला, खामिनी, टीचर्स काॅलोनी, गोवर्धन, चूडीवाली गली, इंद्रपुरी, टैकमेन सिटी, होलीवाली गली, आनंदवन, रतनकुंड, पुष्पांजलि उपवन, चंदनवन, राधा सिटी, हायतपुर, जनकपुरी, आफिसर काॅलोनी, कृष्णा आर्चिड, अशोका सिटी जयसिंहपुरा, केडीएमसी में एक एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिला है। बिहार, उडीसा, भरतपुर, अलीगढ, मध्यप्रदेश, लखउन का एक एक व्यक्ति तथा दिल्ली के दो व्यक्ति मथुरा में कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं।

    सक्रिय मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा
    कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दूसरी लहर में कोरोना के मरीज जिस तेजी से सामने आ रहे हैं उससे सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी कुछ दिन बाद शुरू होगी जब मरीज रिकवर होने लगेंगे। जिला प्रशासन के लिए कोरोना के सक्रिय मरीजों की अधिक संख्या कहीं ज्यादा चिंता जनक रहती है। नाइट कर्फ्यू का आधार भी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या को ही बनाया गया है। जिन जनपदोें में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 500 से अधिक है वहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles