- गजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी और जय किशन राणा का निधान
मथुरा/ मदन सारस्वत। मथुरा में अपने जीवन काल में बेहद चर्चित रहे दो लोगों की मौत हो गई। मथुरा नगर पालिका के चेयरमैन और धाकड अधिवक्ता रहे गजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी का शनिवार को निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे और करीब एक सप्ताह से केडी मेडिकल में भर्ती थी। वहीं कल्परूग्रुप आॅफ कंपनीज के मालिक जयकृष्ण सिंह राणा का भी शनिवार को निधिन हो गया। वह नयति में भर्ती थी। राणा अपने जीवन में अकूत संपत्तिा अर्जित करने और धोखाधडी के मामलों को लेकर चर्चित रहे।