दिल्ली में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। जैसे ही संक्रमित केस बढ़ रहे हैं, वैसे ही मृतकों का आंकड़ा भी डरा रहा है। अप्रैल माह में सिर्फ 13 दिन में हुई कोरोना से मौतों के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। दिल्ली नगर निगम के श्मशान घाटों पर इन 13 दिन में 527 कोविड पॉजिटिव और संदिग्ध मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना से अब तक 11,436 की जान जा चुकी है।