लखनऊ/ बुशरा असलम। कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व और देखरेख में उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर विपक्ष के रूप में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
उन्होंने बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी लगातार संवाद कर जरूरी दिशानिर्देश दे रही हैं और कांग्रेस जन जरूरतमंदों को सहायता पहुँचा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय नेहरू भवन में हेल्प डेस्क बनाया गया है जहां से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सहायता पहुंचाई जा रही है। अंशु अवस्थी ने बताया कि श्री अजय कुमार लल्लू जी स्वयं इस हेल्प डेस्क की निगरानी कर लोगों को मदद कर रहे हैं
और श्रीमती प्रियंका गांधी जी प्रतिपल उत्तर प्रदेश के लोगों को इस महामारी में ज्यादा से ज्यादा कैसे मदद की जाय इस पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ से ऑक्सीजन टैंकर मंगाकर लखनऊ में मेदांता हॉस्पिटल में दिया गया
अंशु अवस्थी ने बताया कि पिछली वर्ष की भांति इस बार भी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा हेल्प डेस्क सेंटर स्थापित किया गया है, जिसका no : 8881364349 व 8881023034 हैं जहां से चिकित्सीय सलाह के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और अन्य जरूरी दवाएं व आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा रही है। हेल्प डेस्क सेंटर पर NO के अलावा सोशल मीडिया Twitter व Facebook @UPINCHelpDesk आई डी बनाकर लोगों की मदद की जा रही है और हैश टैग #UPCongressHelpDesk पर लोगों को सहायता पहुँचाई जा रही है।