मथुरा/ मदन सारस्वत। विगत दिनों में थाना हाईवे क्षेत्र हुई आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के द्वारा सौंख रोड स्थित मंडी समिति व बाजारों का बारीकी से मैं फोर्स के साथ निरीक्षण किया गया।
पिछले 10 दिनों से थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियां बढ़ती हुई नजर आ रही है जिसको लेकर मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के द्वारा अपने अधीनस्थ गश्त लगाने के लिए निर्देशित किया गया है क्योंकि कुछ दिनों में चुनावी माहौल भी यहां की फिजा बिगड़ सकती है पंचायत चुनावों को लेकर एसएससी मथुरा के द्वारा संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है जिससे कि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके इसी के चलते आज क्षेत्राधिकारी और थाना इंचार्ज विनोद कुमार के द्वारा निरीक्षण और भ्रमण किया गया जिससे कि अपराधियों पर रोकथाम की जा सके।