मदन सारस्वत।
मथुरा। हाईवे पर घटी घटना रात्रि की है मथुरा थाना हाईवे क्षेत्र हाईवे पर एक जूता चप्पल से भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई इस घटना की जानकारी थाना हाईवे पुलिस व फायर बिग्रेड को हुई इस दौरान घटनास्थल पर प्रशासन दौड़ पड़ा फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने का घंटो भर रेस्क्यू चलाया गया इस दौरान ट्रक जलकर खाक हो गया ट्रक ड्राइवर का पुलिस ने ट्रक की स्टेरिंग में फशे हुए शव को निकाला और मोर्चरी के लिए भेज दिया ट्रक की आगजनी का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घटना की जानकारी देते हुए मथुरा एफ सी ओ संजय जेयसवाल ने बताया की एक ट्रक जिसका नंबर DL1MA4224 यह दिल्ली से आ रहा था जूते चप्पल भरकर और आगरा जा रहा था मोके से ऐसा प्रतीत होता है कि उसमें किसी वाहन ने टक्कर मार दी इस दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया ट्रक में लगी सीएनजी के कारण ट्रक में आग लग गई एटा जिले का केके नाम के ड्राइवर की जलकर मौत हो गई ट्रक अलीगढ़ जिले क्वार्सी का था।
संजय जैसवाल, एफसी