गोरखपुर : सीएम योगी ने गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह की तैयारी का लिया जायजा

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचने के बाद गोरखपुर के भटहट ब्लाक के पिपरी गांव में होने वाले गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह की तैयारी का जायजा लिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में किसी प्रकार की कमी ना होने पाए इसके लिए दिशा निर्देश दिए और होने वाले शिलान्यास समारोह में साफ-सफाई की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने का आदेश भी दिया उन्होंने कहा कि शिलान्यास प्रोग्राम में किसी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ।

उक्त निर्देश मुख्यमंत्री जी ने भटहट ब्लाक के पिपरी गांव में महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा होने वाले गुरू गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह की तैयारियों का भौतिक निरीक्षण करते हुए दिये। उन्होंने दर्शक दीर्घा, मुख्य मंच, सेफ हाउस आदि का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा। आयुष विश्वविद्यालय निरीक्षण के उपरान्त वापसी में उन्होंने वहां एकत्र छोटे बच्चों एवं युवाओं से रूक कर उनके कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि गोरखपुर के भटहट ब्लॉक के ग्राम पिपरी में 52 एकड़ भूमि पर बनने जा रहे राज्य के पहले आयुष विश्वविद्यालय में एक ही परिसर में आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथी और योग चिकित्सा की पढ़ाई और उस पर शोध कार्य होगा। इन विधाओं से यहां चिकित्सा भी उपलब्ध रहेगी। प्रदेश के आयुष विधा के 98 कॉलेज इस विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे। इस विश्वविद्यालय में आयुष इंस्टिट्यूट व रिसर्च सेंटर भी होगा। विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 299.87 करोड़ रुपये की डीपीआर कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने बनाई है। विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य तय है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने मुख्यमंत्री जी को प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियो के बारे मे विस्तापूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर पिपराइच विधायक महेन्द्रपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि गण एव अधिकारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles