मथुरा वृंदावन, मदन मोहन शर्मा। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को वृंदावन आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा 1645 सुरक्षाकर्मियों के कंधों पर होगी। ये पुलिसकर्मी आगरा और अलीगढ़ जोन से बुलाए गए हैं। ब्रीफिंग के बाद पुलिस फोर्स अपने प्वाइंटों पर मुस्तैद नजर आएगी। इसके लिए मथुरा पुलिस ने पूरा खाका खींच लिया है।
पांच घंटे 10 मिनट वृंदावन में रुकने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा चाक-चौबंद नजर आएगी। इसके लिए एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पूरी तैयारी कर ली है। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए आगरा और अलीगढ़ जोन से फोर्स मांगी गई है। चप्पे-चप्पे पर कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे।
ये रहेगी फोर्स की स्थिति
एएसपी-7, सीओ-7, इंस्पेक्टर-24, एसआई-145, सिपाही-891, थाना प्रभारी-11, महिला इंस्पेक्टर-1, महिला एसआई-8, महिला सिपाही-48, पीएसी-तीन कंपनी, फ्लड पीएसी-एक कंपनी के अलावा एलआईयू और आईबी समेत खुफिया विभाग के अफसर।