लखनऊ/ बुशरा असलम। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। सीएम योगी के ट्वीट में लिखा है कि, श्रीमान राहुल जी, सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं। ट्वीट में आगे लिखा है कि विभाजन कारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है। उन्होंने आगे लिखा है कि हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं।
सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा कही गई बात को कोट करते हुए लिखा कि ‘भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है’ साथ ही राहुल गांधी को नसीहत भी दी उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कृपया आप इसे अपनी ओछी राजनीति की पूर्ति के लिए ‘क्षेत्रवाद’ की तलवार से काटने का कुत्सित प्रयास न करें। “भारत एक था, एक है, एक ही रहेगा”।