CISF जवानों ने मनाया 53वां स्थापना दिवस, पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

CISF यूनिट आईओसी मथुरा ने शनिवार के दिन सीआईएसएफ का 53वां स्थापना दिवस इकाई क्वार्टर गार्ड परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य परेड के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मथुरा रिफानइरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति मौजूद रहे। परिसर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में जवानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। तो वहीं डॉग स्क्वाड ने अपनी कलाबाजी का प्रदर्शन किया व देशभक्ति की थीम पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। सीआईएसएफ जवानों ने वीआईपी ड्यूटी में दिए जाने वाले अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का डेमो प्रस्तुत किया। वहीं सीआईएसएफ यूनिट आईओसी के इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमाण्डेंट ने सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों के उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बल की स्थापना का उद्देश्य “संरक्षण और सुरक्षा” है। सीआईएसएफ के उत्कृष्ट कार्यों पर देश को गर्व है, सीआईएसएफ के जाबांज 53 वर्षों से देश की सुरक्षा और संरक्षण में दिन-रात जुटे रहकर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। सीआईएसएफ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा सप्ताह अभियान का आयोजन किया जाता है, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में इकाई के समस्त बल सदस्यों ने रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया तो वहीं इकाई परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमाण्डेंट, सहायक कमाण्डेंट हरेन्द्र कुमार सिंह, मथुरा रिफानइरी के कार्यकारी निदेशक आशिस कुमार माइति, सीजीएम टीएस देबजीत गोगोई, सीजीएम एचआर पीटी सोलंकी, बीके समदर्शी, नाबा ज्योतिदास, सीईसी मेम्बर रविन्द्र यादव, निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, निरीक्षक गिरीश कुमार, महिला निरीक्षक मानक सहित अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles