देहरादून | देवभूमि उत्तराखंड के चार धामों के खुलने का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। इस साल चार धाम यात्रा शुरू किए जाने को लेकर तैयारियों जोरों पर है और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख घोषित कर दी गई है। 8 मई को श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर सकेंगे। गौरतलब है कि हर साल शीतकाल के दौरान नवंबर में बद्रीनाथ जी के कपाट बंद कर दिए जाते हैं।
सुरक्षा संबंधी तैयारियों का मुआयना
उत्तराखंड में चार धामों में फिर से यात्रा शुरू करने को लेकर उत्तराखंड प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। जिसके लिए मार्गों को दुरूस्त किया जा रहा है और सुरक्षा संबंधी तैयारियां की जा रही है। इसके लिए चमोली की एसपी श्वेता चौबे ने बद्रीनाथ धाम के मार्ग संबंधी प्लान का जायजा लिया और संवेदनशील पॉइंट्स का मुआयना किया। एसपी ने अधिकारियों को यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
रास्तों से बर्फ हटाने का काम होगा शुरू
इस दौरान एसपी चौबे ने मीडिया से कहा कि बद्रीनाथ धाम के मार्ग पर सुरक्षा के लिहाज से इंतजाम किए जा रहे हैं। यात्रा के समय श्रद्धालुओं को आगाह करने के लिए साइनबोर्ड आदि लगवाने के इंतजाम भी किए जाएंगे। अभी यहां बर्फ बारी के कारण रास्ते बर्फ से पूरी तरह ढंके हुए हैं। मौसम साफ होते ही रास्तों से बर्फ हटाने का काम शुरू किया जाएगा।