CBSE ने 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट EXAM के नियम में बदलाव किया है। अब कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट भी वार्षिक परीक्षा के साथ ही जारी किया जाएगा। कंपार्टमेंट के मार्क्स भी मेन रिजल्ट के साथ ही मिलेंगे। यानी अंक पत्र पर वार्षिक और कंपार्टमेंट दोनों के मार्क्स एक साथ रहेंगे। इससे बच्चों में हीन भावना भी नहीं आएगी। अब वैसे छात्र भी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे, जिन्हें एक विषय में कंपार्ट लगा हो।