विश्व जल दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने आज ‘कैच द रेन’ अभियान लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अटल जी ने नदियों को जोड़ने का सपना देखा था, उसकी शुरुआत भी आज हो रही है। पीएम ने कहा, ’21वीं सदी के भारत के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता काफी अहम है, जीवन के लिए काफी जरूरी है।’ बता दें इस अभियान के तहत बारिश के पानी को सुरक्षित रखने की कोशिश की जाएगी। इस संबंध में जनता को भी जागरूक किया जाएगा।