शामली। जलालाबाद के मदरसे के सालाना जलसा आयोजित किया गया। इस जलसे में मौलवीयत मुफ्ती की शिक्षा पूर्ण करने के बाद पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। तालीम पूरी करने वाले तलबा को पगड़ी पहनाकर डिग्री प्रदान की गई। जलसे में बुखारी शरीफ को कंठस्थ सुना गया।
जलालाबाद कस्बे के मोहल्ला रामरतन मंडी स्थित मदरसा मिफता उल उलूम की इस्लामी शिक्षा की देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर है। यहां प्रदेश के कोने-कोने से इस्लामी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। यहां हर साल सालाना जलसे का आयोजन होता है। जिसमें मौलवी, कारी की शिक्षा पूरी करने के बाद वार्षिक जलसे में बुखारी शरीफ के आखिरी पाठ को सुनकर डिग्री प्रदान की जाती है। बुधवार को वार्षिक जलसे का आयोजन मदरसा संचालक मौलाना वलीउल्लाह खान की सरपरस्ती में किया गया। संचालन मौलाना अयूब मिफताही ने किया। कुरआन की तिलावत कारी मोहम्मद इनाम ने की।