वाराणसी। कुछ राजनीतिक दल अपना उल्लू सीधा करने के लिए आमजन को बरगलाने का काम करते हैं। जब जनता ने अवसर दिया तो इन दलों ने जनसेवा करने की बजाय स्वयंसेवा करने पर ध्यान दिया और जनता के भरोसे को तार तार करने का काम किया। ये बातें बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी ए के शर्मा ने एक जन सभा में कहा। ए के शर्मा वाराणसी जिले के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के खुलासपुर ग्रामसभा में आमजन को सम्बोधित कर रहे थे।
एक शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के जनसरोकार का काम किया है एवं देश एवं प्रदेश की सरकार जनता के लिए समर्पित रही है और इसी समर्पण का ही नतीजा है कि जनता भारतीय जनता पार्टी की विजय में भागीदार बनी नजर आ रही है।
इस दौरान दर्जनों वर्तमान एवं पूर्व ग्राम प्रधानों के साथ-साथ हज़ारों की संख्या में ग्रामीण तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
उसके बाद आजमगढ़ जनपद के लिए प्रस्थान कर दिये और वहां जाकर मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के सीही गॉव और केरमा गॉव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए मतदान करने का आह्वाहन किया।
शाम को अपने गृह जनपद मऊ के लिए प्रस्थान कर गये और मोहम्दाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर गॉव में आमजन को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मत देकर विजयी बनाने का आह्वाहन किया।