बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के स्वारघाट उपमंडल के गाँव मंडयाली के पास एक निहंग ने दो स्थानीय लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान एक व्यक्ति के हाथ की अंंगुलियां कट गईं, जबकि दूसरे व्यक्ति के सिर पर चोटें आई हैं। बताया ता रहा है कि हमले के बाद निहंग जंगल की ओर भाग गया था, जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया। घायल व्यक्ति ने बताया कि निहंग ने कृपाण से उसके सिर पर हमला करना चाहा और जैसे ही वह उसे बचाव के लिए पकडऩे लगा तो कृपाण से उसकी हाथ की चार अंगुलियां कट गईं। इस बारे में एएसपी बिलासपुर अमित शर्मा ने बताया कि हमले में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि श्री नयना देवी जी के मंडयाली गांव के पास निहंग पैदल जा रहा था। वहीं उसने स्कूटी पर जा रहे युवक से लिफ्ट मांगी। उनके लिफ्ट न देने पर उसने उन पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी जंगल की ओर भाग गया। घायलों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर सर्च ऑप्रेशन कर आरोपी निहंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। घटना से श्री नयना देवी क्षेत्र में आम जनता में दहशत का माहौल बन गया है।