सहरसा के महादेव मठ की संचिता बसु टॉलीवुड में धमाल मचाएंगी। संचिता ने TikTok से साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय किया है। वह सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में काम कर रही हैं। बिहार की बेटी तेलुगू फिल्म से अपने करियर की शुरुआत बतौर लीड एक्ट्रेस कर रही है। स्नेक एप पर बसु ने डांस व सिंगिंग के जरिए 11 मिलियन फॉलोवर्स बनाए हैं। 17 साला संचिता किसान सुरेंद्र यादव व एथलीट बीना राय की बेटी हैं।