मिर्जापुर। हलिया विकासखंड में स्थित ग्राम बैधा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरुण कुमार सिंह के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा के समापन के अवसर पर भंडारे का कार्यक्रम आयोजित हुआ श्रीमद् भागवत कथा स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज के द्वारा संपन्न कराए गया कार्यक्रम के पूर्व स्वामी जी ने अपने कथा में माता रुक्मणी के विवाह का विस्तार पूर्वक व्याख्यान सुनाया स्वामी ने बताया कि परमात्मा कभी हरण नहीं करता वह ग्रहण करता है जब कभी भी मन के कोने में गृह प्रसाद में तीर्थ में देवालय में हमारा संत मूर्त होता है तब ईश्वर रूपी वृत्ति प्राप्त होती है और साथक के इस काया में सबकी साम्राज्य में ईश्वर रूपी वृत्ति प्राप्त होती है वह जो कुछ भी चिंतन करता है चितमन प्राण, रूप रोम व ईश्वर रूपी होता है का बखान बड़े विस्तारपूर्वक बताया गया।
श्रीमद् भागवत कथा में क्षेत्र के साथ दूरदराज के लोग भारी संख्या में कथा का रसपान के साथ आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किए इस अवसर पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल विधानसभा परिषद सदस्य विनीत सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनेंद्र पांडे जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमित पांडे जगदीश सिंह पटेल विपुल सिंह जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह चंदेल के साथ श्री गांधी विद्यालय मातृ संस्था प्रबंधक हरिमोहन उर्फ टप्पू सिंह भी मौजूद रहे।