PM मोदी की आज बंगाल में 2 चुनावी रैलियां हुईं। पहली रैली खड़गपुर में थी। उन्होंने कहा, ‘बंगाल में कांग्रेस के कारनामे देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और TMC ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया, पिछले 70 सालों में यह भी देखा है। हमें 5 साल मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी मिटाकर रहेंगे। बंगाल में इस बार BJP सरकार। मेरा सौभाग्य है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप हमें आशीर्वाद देने आए हैं।’