लखनऊ/ बुशरा असलम। यूपी की सत्ता संभालने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ का अयोध्या-मथुरा-काशी के विकास पर खास फोकस रहा है. सीएम योगी ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या रखा और दुनिया की सबसे ऊंची भगवान राम की प्रतिमा का निर्माण अयोध्या में शुरू करवाया. योगी सरकार सूबे में जब से आई हैं हर साल अयोध्या में सरयू के तट पर लाख दीयों को प्रज्जवलित कर भव्य दिवाली मनाने की परंपरा को और विस्तार मिला है, जिसमें सीएम खुद पूरी कैबिनेट के साथ शामिल होते हैं. सत्ता में आने के बाद ही इसे भव्य तरीके से मनाना शुरू किया गया है.
योगी सरकार ने अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए 107 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी है जबकि पहले 70 एकड़ जमीन ट्रस्ट के पास थी. अयोध्या में 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रख दी थी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी भी उपस्थित थे. उन्होंने अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने को हरी झंडी दी और साथ ही रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक के सभी नाम भगवान श्रीराम के नाम पर रखे गए हैं. वहीं, सीएम मथुरा में जाकर जन्माष्टमी और होली मनाते हैं. इसके अलावा अयोध्या से लेकर चित्रकूट तक राम सर्किट सहित तमाम विकाय कार्य किए जा रहे हैं. पिछले चार सालों से हर बजट में इन शहरों के लिए सौगात दी जा रही हैं. काशी के विकास की सीएम योगी खुद निगरानी कर रहे हैं.