जूआ माफिया की 74.86 लाख की संपत्ति कुर्क

-कई साल से क्षेत्र में जुआ किंग के नाम से था मशहूर
-जूआ और दूसरी धाराओं मंे दर्ज थे 15 मुकदमा
-अवैध कारोबार से अर्जित कर ली करोडों की समपत्ति

मथुरा/ मदन सारस्वत। जूआ माफिया के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाही करते हुए उसकी 74.86 लाख रूपये की चल अचल संपत्ति कुर्क कर ली है। क्षेत्र में जूआ किंग के नाम से मशहूर महावीर पुत्र पौहपी निवासी नगला पौहपी रिफाइनरी के खिलाफ हुई इस कार्रवाही से माफिया में हडकंप माच हुआ है। जनपद में लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाही की जा रही है। ऐसे अपराधिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाही की जा रही है जिन्होंने अवैध धंधे के जरिये अकू त चल और अचल संपत्ति अर्जित की है। महावीर के खिलाफ जूआ एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में 15 मामले दर्ज थे। इसकी चार्ज सीट खोल कर गैंगस्टर की कार्रवाही कर प्रशासन के द्वारा संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाही की गई है। महावरी का क्षेत्र में आतंक था। लम्बे समय तक वह क्षेत्र में जूआ सट्टे के सरगारा के तौर पर कुख्यात रहा है। एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार लगातार माफिया को चिन्हत कर उनके खिलाफ कार्रवाही कर रही है। महावीर पर ने विगत कई साल से जूआ का अवैध धंधा करते हुए चल और अचल संपत्ति अर्जित की है। जिलाधिकारी के निर्देश पर 75 लाख के आसपास की चल अचल संपत्ति कुर्क की गई है। ऐसे माफिया को चिन्हित कर आगे की कार्रवाही जारी रहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles