London Escorts sunderland escorts 1v1.lol unblocked yohoho 76 https://www.symbaloo.com/mix/yohoho?lang=EN yohoho https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedpvp https://yohoho-io.app/ https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedschool1?lang=EN

मृत्यु के समय श्रीकृष्ण की छवि सामने हो, यही वरदान चाहिएः हेमा मालिनी

  • सांसद बोलीं ब्रजवासियों की विशेष कृपा, पांचों सीटों पर भाजपा को जिताया

मदन सारस्वत।

मथुरा। सांसद एवं सिने अभिनेत्री हेमामालिनी ने कहा कि ब्रज में श्रीकृष्ण से यह वरदान चाहिए कि मृत्यु के समय उनकी छवि मेरे सामने हो। उन्होंने सभी ब्रजवासियों को ब्रज की होली की बधाई देते हुए प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने पर आभार व्यक्त किया। सांसद हेमामालिनी प्रियाकान्तजू मंदिर पर होली महोत्सव में यह बातें कहीं। सांसद एवं सिने अभिनेत्री हेमामालिनी ने छटीकरा मार्ग स्थित ठा. श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर पर आयोजित होली महोत्सव में भाग लिया। भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। व्यासगद्दी पूजन कर उन्होने देवकीनंदन महाराज को आध्यात्मिक यात्रा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी । उन्होने कहा कि जब मैं पहली बार सांसद बनने मथुरा आयी तब देवकीनंदन महाराज ने मार्गदर्शन किया और प्रोत्साहित किया। कहा कि इनके सुझाव पर ब्रज में आकर साड़ी पहनना शुरू किया। काम के चलते घूंघट करने की आदत तो नहीं है लेकिन अन्य महिलाओं को घूंघट में देखकर अच्छा लगता है। संस्कृत श्लोक उच्चारित करते हुये अभिनेत्री हेमामालिनी ने कहा कि किसी को कष्ट न पहुंचाते हुये मृत्यु होना सौभाग्य की बात है । भगवान से यह वरदान चाहिये कि मृत्यु के समय उनकी छवि मेरे सामने हो । भगवान के भक्तों को हमेशा ऐसा सोचना चाहिये क्योंकि मृत्यु का कोई समय नहीं हैं। उन्हांने कहा कि द्रोपदी अंतिम समय में श्रीकृष्ण का नाम लेते हुये मृत्यु को वरण कर लेती हैं। हम श्रीकृष्ण को हमेशा अपनी आखों में बसाकर रख सकते हैं उन्हे महसूस कर सकते हैं, उनसे बात कर सकते हैं। मैं जब द्रोपदी चरित्र का मंचन करती हूं तो स्वंय इसका अनुभव करती हूं। सांसद हेमामालिनी ने प्रियाकान्तजू मंदिर द्वारा ब्रज की जरूरतमंद छात्राओं को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता योजना की सराहना की । उन्होने कहा कि मैने भी कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में जीती हुई राशि को जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा हेतु वितरित करने का फैंसला लिया है। हेमा ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश की जनता धन्यवाद की पात्र है जो उन्होने योगी को चुना लेकिन ब्रजवासियों की विशेष कृपा है क्योंकि उन्होने मथुरा की पाँचों सीटों पर भाजपा को जिताया है। देवकीनंदन महाराज ने सांसद हेमा सहित सभी विजयी विधायकों को बधाई देते हुये कहा कि भगवान ने ब्रज की सेवा के लिये भगवतनिष्ठ जनप्रतिनिधियों को चुन-चुनकर भेजा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुनः मुख्यमंत्री बनना प्रदेश एवं हिंदुत्व को और भी मजबूत करेगा। उन्होनें आशा व्यक्त करते हुये कहा कि कृष्णभक्तों को यमुना शुद्धिकरण और श्रीकृष्ण जन्मभूमि के बारे में अच्छी खबरें मिलेंगी। इस अवसर पर संस्था सचिव विजय शर्मा, रवि रावत, सतीश गर्ग, विशन ममता गुप्ता, गजेन्द्र सिंह, जगदीश वर्मा, देव शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles