मेष राशि -2023- आपके जीवन के आर्थिक पक्ष का विश्लेषण करें तो ये साल आपके लिए नए आय के साधन बना सकता है। आपका पब्लिक रिलेशन मजबूत बन सकता है। सोशल नेटवर्किंग के जरिये अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं। अपने मनोरंजन पर ज्यादा खर्च कर सकते हैं इसलिए सावधानी रखें। लम्बी योजनाओं पर निवेश कर सकते हैं। खनन,पेट्रोलियम या आयल क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं। भूमि , जमीन जायदाद में भी खर्च कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि इस समय समाज में अपने सोशल नेटवर्किंग को बढ़ाने का प्रयास करें । अपने वर्तमान एसेट्स और संपत्ति को बचाकर रखें ज्यादा खर्च से बचें। लम्बी योजनाओं पर फोकस करें और आलस्य को त्याग दें।
आपके पारिवारिक जीवन के लिए ये साल अच्छा रहने का अनुमान है। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा। संतान की तरफ से अच्छे नतीजे मिलेंगे। उनकी शिक्षा में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। उनके करियर सम्बन्धी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। संतान सम्बन्धी घर में कोई मांगलिक काम हो सकते हैं। भाई बहनों से संबंधों में कोई दरार न आने पाए इसका विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। प्रेम संबंधों में सफलता मिल सकती है। प्रेमी या प्रेमिका से विवाह बंधन में बंध सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं पर काबू करें। भावनाओं में बहकर किसी से कोई वायदा न करें, वरना मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है।
स्टूडेंट्स के लिए अच्छा समय है हालाँकि थोड़ा तनाव बना रहने से इंकार नहीं किया जा सकता। उच्च शिक्षा के लिए आवेदन करने का सही समय है। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि नशे से दूर रहें। न्याय के देवता शनि के मूल मन्त्र “कर्म और धैर्य ” का पालन करें।
आपको अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने कि जरुरत है । कफ आदि को हलके में न लें। मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने कि जरुरत है।आपको बेचैनी रह सकती है। कोई अनजाना भय बना रह सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अपने आलस्य को छोड़ दें और ध्यान आदि करें व्यायाम करें।
विशेष: ये फलादेश उनके लिए है जिनकी कुंडली में चन्द्रमा मेष राशि में हो। प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में बहुत सारे अन्य कारक भी होते हैं। ग्रहों की दृष्टि , ग्रह-योग के साथ साथ ग्रहों के बलाबल का विचार भी किया जाता है। इसलिए मेष राशि वाले सभी लोगों के लिए फलादेश में भी भिन्नता हो सकती है।
(सुधीर शर्मा जी के फेसबुक वॉल से साभार)