लखनऊ। कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी ने कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी को खुला पत्र लिखकर पार्टी के भीतर हो रहे खेल पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि “कांग्रेस पार्टी आपके और हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के लिए सिर्फ पार्टी नहीं परिवार है, आपके पिता और दादी सहित अन्य पूर्वजों ने खून से और हम जैसे कार्यकर्ताओं ने पसीने से सींचा है इसलिए अपने परिवार के प्रति अपने नेता से अधिकार के साथ कह रहा हूँ, प्रदेश में कमान सीधे अपने हाथों में लीजिए और जो जिम्मेदार हैं उन पर कार्यवाही करिए, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूँ मेरा जीवन 16 साल से पार्टी के प्रति दिन-रात पूरी ऊर्जा और शिद्दत से समर्पित रहा है।
उन्होंने प्रियंका गांधी से अपील करते हुए पत्र में लिखा कि अब चुनाव समाप्त, परिणाम सामने, हम आपके नेतृत्व में पूरी ऊर्जा के साथ काम करके पार्टी और संगठन को सफलता के मुकाम पर पुनः पहुंचाएंगें लेकिन उनका क्या? जिन्होंने आपके और पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के भरोसे को तोड़ा इस चुनाव में प्रदेश में पार्टी की यह हालत करने वालों की पारदर्शी समीक्षा हो और जो जिम्मेदार/जवाबदेह थे जिनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारियां थी उन पर सख्त से सख्त अनुशासनात्मक & संगठनात्मक कार्रवाई हो, यह मेरा एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के नाते अपने नेता को सुझाव है।