लखनऊ/ बुशरा असलम। कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी ने यूपी के सीएम द्वारा राहुल गांधी पर किए गए ट्वीट के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीएम योगी पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जो स्वयं धर्म की राजनीति में ही अपने आप को पूर्ण रूप से समाहित रखते हैं लेकिन कभी भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर उन्होंने राजधर्म नहीं निभाया।
अंशु अवस्थी ने कहा कि अपने प्रदेश की जनता का हित करना राजधर्म है अपने प्रदेश की महिलाओं और बेटियों का सम्मान करना उनको सुरक्षा देना राजधर्म है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ उत्तर प्रदेश के लोगों को सत्ता के मद में चूर होकर अपमानित करते रहे। अंशु अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बेरोजगार नौजवान सड़क पर उन्हें दिखाई नहीं देता। अंशु अवस्थी ने सीएम योगी को नसीहत दी है कि श्री राहुल गांधी जी को किसी के द्वारा धर्म के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है तो स्वयं एक ब्राह्मण हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी भगवा वस्त्र धारण कर लेने से कोई धर्म का ठेकेदार नहीं हो जाता सभी ने देखा है।
सत्ता के अहंकार में चूर होकर हाथरस की बेटी को 2:30 बजे रात को डीजल और पेट्रोल डालकर जलवा दिया गया यह ना तो सनातन धर्म में यह है और ना भगवान राम के आदर्शों में। अंशु अवस्थी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ को अपने मुंह से भगवान राम का नाम लेना बंद कर देना चाहिए क्योंकि वह उनके आदर्शों को बिल्कुल नहीं मानते ना उन पर चलते हैं।