- नगर निकाय में भी बजेगा बीजेपी का डंका – एके शर्मा
- कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए नगर विकास मंत्री
अमिला। श्रीठाकुर जी काली मंदिर प्रांगण में बीजेपी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है। जनता का सहयोग मिला तो नगर निकाय में भी भाजपा का डंका बजेगा और यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सूबे में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी।
अमिला से रहा नजदीकी संबंध
नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का अमिला की धरती से खासा लगाव रहा। उन्होंने कहा कि काली माता के चरणों में बैठकर स्वतंत्रता सेनानियों की पुण्य धरती पर अमिला की सम्मानित जनता से मिलना हुआ। अमिला की धरती को स्वतंत्रता सेनानियों की धरती कहना कम होगा। ये धरती स्वतंत्रता आंदोलन में दिशा दिखाने वाली धरती है। स्वतंत्रता सेनानी रहे रामानंद गुप्ता, पंडित अलगू राय शास्त्री, झारखंडे राय और बद्री तिवारी को याद करते हुए उन्होंने अमिला के गौरव को बताया।
इसी बीच अमिला से अपने रिश्ते का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनके पैतृक गांव काझा में एक विद्यालय है। 60 के दशक में विद्यालय की स्थापना के दौरान जब नाम रखने की बात आई तो कमेटी के लोगों ने सर्व सम्मति से पंडित अलगू राय का नाम प्रस्तावित किया। योगी कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद मऊ में बने बस स्टेशन का नाम भी उन्होंने पंडित अलगू राय शास्त्री के नाम पर प्रस्तावित किया। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के पिता जी मऊ बस स्टेशन पर कार्यरत थे। वो अक्सर पंडित अलगू राय शास्त्री का जिक्र करते रहते थे। एके शर्मा ने अमिला की जनता से अपील किया कि भाजपा बिना भेदभाव के सभी लोगों के विकास को प्राथमिकता देती है। ऐसे में अगर आपका समर्थन और आशीर्वाद मिला तो विस्तारित अमिला नगर पंचायत कुछ ही दिनों में आदर्श और विकसित नगर पंचायतों में शुमार होगी। श्री शर्मा ने अमिला कोट से अपना नजदीकी संबंध बताते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी पार्टी प्रत्याशी अनिता सोनकर को झोली भर कर वोट देंगे और मेरी उम्मीदों को पूरा करेंगे।
ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बिजली गायब
श्रीठाकुर जी काली मंदिर प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जनता को संबोधित कर रहे थे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की डबल इंजन वाली सरकार की योजनाएं गिना रहे थे तभी अचानक बिजली गुल हो गई। बिजली गायब होने के बाद जनता में काना फूसी शुरू हो गई
कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले पूर्व सांसद
पूर्व सांसद हरिनारायन राजभर ने कहा कि गुजरात में एके शर्मा ने नरेंद्र मोदी के विजन को साकार किया। पीएमओ में रहते हुए इन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री जी के साथ विकास में भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि मोदी जी का देश ही नहीं बल्कि दुनिया में डंका बज रहा है। मोदी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर शर्मा जी चल रहे हैं। बड़े उद्देश्य के लिए मोदी जी ने इन्हें उत्तर प्रदेश में भेजा है। उन्होंने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से अंग्रेजों के जमाने में बनी नगर पंचायत अमिला के पिछड़ेपन का करीने से जिक्र किया। पूर्व सांसद ने कहा कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और अगर आप अमिला का विकास चाहते हैं तो आप को तीसरा इंजन भी लगाना होगा और मैं आप से अपील करता हूं की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं और अमिला में विकास की गंगा बहाएं।
सम्मेलन में भूमिहारों का रहा दबदबा
इस सम्मेलन में भूमिहार नेताओं की सरगर्मी सबसे ज्यादा देखने को मिली। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के करीबी एसएसबी इंटर कॉलेज अमिला के प्रबंधक विपिन राय, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष दिव्यांश राय, मनीष राय समेत बड़ी तादाद में भूमिहार कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रत्याशी अनिता सोनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्ग विजय राय, पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर, बड़रांव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आद्या शंकर मिश्र, आलोक जायसवाल, लालचंद चौहान, उज्ज्वल मिश्र, रंभा यादव, मनीष राय, भूमिहार समाज के अध्यक्ष श्याम नारायण राय उर्फ सामू, अभय राय संजू, शिवम राय, डा. देवकांत राय, नितिन राय एडवोकेट, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष दिव्यांश राय, दिवाकर राय, विमल कुमार राय, हिमेश राय, रितेश राय, शशिभूषण राय, बृजभूषण राय, दिनेश राय, कुलदीप राय, जिशांत राय, अनुपम चौरसिया, पिंटू चौरसिया, इस कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव, धन्यवाद ज्ञापन जयहिंद और मंच संयोजक बिपिन राय रहे।