- जय श्रीराम के उदघोष से गूंजा वातावरण, आधी आबादी में दिखा जबरदस्त उत्साह
अमिला। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। जिसके तहत सोमवार को बड़राव खंड के अमिला नगर पंचायत में अक्षत पूजन व कलश शोभायात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा की शुरुआत ठाकुर द्वारा काली मंदिर से की गई। पश्चिमी चौक, चौहान पूरा, अंबेडकर चौक, सरकारी अस्पताल, बाजार होते हुए बायपास पर फिर अमिला चिरैयाडांड मंदिर उसके बाद थानीदास, नवकापूरा होते हुए पुनः काली मंदिर पर कलश यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान लोगों द्वारा उत्साह के साथ “एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम” का नारा लगाया जा रहा था। शोभायात्रा के दौरान नगर में जगह-जगह शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए सभी वर्गों द्वारा जलपान की व्यवस्थाएं भी रखी गई थी। जिसे देखकर यह साफ हुआ की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जनमानस में रहते हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राम मोहन जी ने बताया कि आज की शोभायात्रा महज एक झांकी रही है। आगामी 22 जनवरी को भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मऊ ही नहीं बल्कि देशभर में दीपावली मनाया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने घर को अयोध्या की तरह सजाएं, गांव स्थित मंदिर में दीपोत्सव मनाएं।
सह खंड कार्यवाह आकाश गुप्ता ने बताया कि यह भीड़ कोई प्रायोजित भीड़ नहीं बल्कि स्वतः संज्ञान के आधार पर भगवान श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा पर उत्साहित होकर अपने-अपने घरों से पीले वस्त्र और कलश के साथ निकले हुए थे।
कार्यक्रम के अंत में ठाकुर द्वारा काली मंदिर में भगवान श्रीराम की भव्य आरती की गई उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में गणमान्य से लेकर जन सामान्य तक एक कतार में एक हुजुम में जय श्रीराम के नारे के साथ चल रहे थे। जिसे देखकर सनातन धर्म के प्राणियों में सद्भावना हो व वसुदेव कुटुंबकम का साक्षात दर्शन नजर आया।
इस भव्य अक्षत पूजन कलश शोभायात्रा में प्रमुख रूप से संदीप गुप्ता, लालू गुप्ता, बृजेश कुमार गुप्ता समाज सेवी, आनंद वर्मा, विपिन राय, मनीष गुप्ता, राजा राम सोनकर, अजय गुप्ता, डा. राम जतन, दीपक गुप्ता पत्रकार, जिला कार्यवाह भुवेश जी, विनोद वर्मा, खंड कार्यवाह भूपेश, वीरेंद्र जी, मनोज वैद्य, दोहरीघाट खंड के समग्र ग्राम विकास प्रमुख उमाशंकर उपाध्याय एडवोकेट, विमल राय, एनएस मिश्र, विनय राय, अभिषेक राय, गुलजार सोनकर, मनीष राय उर्फ मिंटू, प्रद्युम्न चौरसिया, श्रीराम वर्मा, भंटू जायसवाल, विवेक गुप्ता दिव्यांश राय कश्यप समेत बड़ी तादाद में महिलाएं कलश यात्रा में शामिल रहीं।