- अम्बेडकर जयंती के अवसर पर हुई प्रतियोगिता
मथुरा/ मदन सारस्वत। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मुख्य विकास अधिकारी तथा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी 14 अपै्रल को बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस मनाया जाए। उन्होने कहा कि जनपद में जनपद मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर जन्मदिवस मनाया जाना सुनिश्चित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा तहसील सदर और कलेक्ट्रेट में संयुक्त रूप से एवं विकास भवन में अलग से कार्यक्रम होगा। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी तहसील में जन्म दिवस मनाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जन्मदिवस मनाए जाने के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाॅल और आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
मंगलवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर का 130 वां जयंती के अवसर पर भरतपुर गेट स्थित वाल्मीकि वाटिका में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें वाल्मीकि समाज के 150 मेधावी विद्याथर््िायों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। यह आयोजन आम्बेडकर युवा मंच द्वारा आयोजित किया गया। वाल्मीकि समाज के 6वीं से 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं की सामान्य ज्ञान एवं 10 साल से 25 साल के बच्चों की पेंटिंग की प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें 150 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर आम्बेडकर युवा मंच के सिद्धान्त भाटिया, अर्जुन खरे सौरभ खरे, भोले चैटाला, आदर्श चैधरी, गुरजीत खरे कुनाल डागोर, अन्नू क्लोसिया सुधांशु सहजना प्रतीक ब्रह्म सहित आम्बेडकर युवा मंच के और भी पदाधिकारी मौजूद रहे।