J&K : एलजी के सलाहकार का गांदरबल दौरा, यात्रा संबंधित सभी प्रबंध निर्धारित समय पर पूरे करने के दिए निर्देश

जम्मू/ वैभव । एलजी के सलाहकार बसीर अहमद खान ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिए कि बाबा अमरनाथ यात्रा के सभी प्रबंध निर्धारित समय पर पूरे हो जाने चाहिए।

उन्होंने पानी, बिजली, चिकित्सा सुविधा, कंट्रोल रूम स्थापित करने, कैंपों के लिए अधिकारियों को अधिकृत करने, चिकित्सा योजना तैयार करने, आपदा प्रबंधन योजना, खाद्य वस्तुओं की सप्लाई का स्टाक, एलपीजी, केरोसिन आयल, साफ सफाई समेत अन्य सभी प्रबंधों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के देखते हुए नियमित तौर पर बाजारों का दौरा कर आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों की जांच करवाई जाए।

गौरतलब है कि बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है जो 56 दिन तक चल कर 22 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles