मंत्री एके शर्मा ने चेयरमैन प्रतिनिधि समेत 16 लोगों को दिलाई बीजेपी की सदस्यता

  • नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मिले चेयरमैन प्रतिनिधि डा. रामजतन
  • डा. रामजतन ने अमिला के चहुंमुखी विकास पर मंत्री से की चर्चा
  • मंत्री एके शर्मा ने दिया शासन के भरपूर सहयोग का आश्वासन

अमिला। मऊ जिले की विस्तारित नगर पंचायत अमिला की नव निर्वाचित चेयरमैन सविता देवी के प्रतिनिधि डा. रामजतन ने सोमवार को योगी सरकार के नगर विकास मंत्री एके शर्मा से उनके लखनऊ स्थित आवास 14 कालिदास मार्ग पर मुलाकात की। एके शर्मा ने चेयरमैन सविता देवी के प्रतिनिधि डा. रामजतन को जीत की बधाई भी दी। इस मुलाकात के दौरान विस्तारित नगर पंचायत के विकास पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री ने डा. रामजतन को आश्वस्त किया कि अमिला नगर पंचायत के विकास में सरकार का भरपूर सहयोग मिलेगा।

इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान चेयरमैन सविता देवी के प्रतिनिधि डा. रामजतन ने मंत्री को अमिला आने का निमंत्रण दिया। इस मुलाकात के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष सविता देवी के प्रतिनिधि डा. रामजतन को विकास मंत्री एके शर्मा ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। डॉक्टर रामजतन के साथ करीब 16 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि डा. रामजतन ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ओजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन वाली सरकार और दूरदर्शी नगर विकास मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में अमिला के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित हूं।

अमिला टाउन एरिया में शामिल हुए गांवों में नाली, सड़क, पानी व रोशनी की व्यवस्था जर्जर हो चुकी है। जल्द ही नालियों की मरम्मत, जहां जल निकासी नहीं है वहां नाली का निर्माण, जर्जर सड़कों पर इंटरलॉकिंग की व्यवस्था, हर घर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और बिजली की कमी पूरी करने के लिए सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गोवंश की रक्षा एवं संवर्धन हेतु स्थाई रूप से गौशालाओं का निर्माण, गीले और सूखे कूड़े के निष्पादन हेतु स्थाई कूड़ा घर का निर्माण भी कराया जाएगा।

इस मौके पर इलाके की बड़ी समस्या भी मंत्री के सामने रखी गई। डा. रामजतन ने कहा कि अमिला की जनता को दोहरी घाट तक शव ले जाने में बहुत कठिनाई होती है। इस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही शव वाहन मुहैया करा दिया जाएगा। साथ ही मंत्री ने जिले के चहुंमुखी विकास में कोई कसर न छोड़ने की बात कहते हुए संपूर्ण एवं संतृप्त विकास का आश्वासन दिया। नगर विकास मंत्री एके शर्मा के आश्वासन के बाद लोगों के मन में जिले के विकास को लेकर काफी उम्मीदें जगी हैं। इस मौके पर नव निर्वाचित सभासद मगरी देवी के प्रतिनिधि अनिल, अनुराधा राजभर के प्रतिनिधि अमन भारद्वाज, प्रेमशिला के प्रतिनिधि विधिचंद, रीता देवी के प्रतिनिधि हरिंद्र प्रजापति, अरविन्द, वकील चौहान, रामशब्द, राकेश उर्फ रिंकू, देवानन्द, विशाल, गुलशन, श्रवण कुमार और अरविन्द आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles