लखनऊ। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के साथ प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्री अविनाश पांडे और कांग्रेस विधानमंडल दल नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने राम घाट पहुंचकर सरयू नदी में स्नान किया। उसके बाद हनुमानगढ़ी और राम जी के दर्शन करेंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम सरयू नदी में पवित्र डुबकी लगाएंगे और फिर अयोध्या में हनुमान गढ़ी के दर्शन करेंगे और भगवान राम की पूजा करेंगे। हम आज वहां जाएंगे और भगवान राम की पूजा करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को जो समारोह आयोजित किया गया है, वह पीएम मोदी का निजी समारोह है।’
अजय राय ने कहा कि आज मकर संक्रांति के मौके पर हम सरयू नदी में डुबकी लगाए। इसके बाद बनारस से लाए गए बेलपत्र को भोलेबाबा को चढ़ाए और फिर हनुमानगढ़ी और राम जी के दर्शन करेंगे।
अजय ने कहा, ’22 जनवरी को जो कार्यक्रम है, उसमें पहले ही हमारे चारों शंकराचार्य जाने से मना कर चुके हैं। पीएम मोदी इसे अपना व्यक्तिगत कार्यक्रम बना रहे हैं। भगवान तो वहां पर पहले से बैठे हैं, वहां रामलला की पहले से पूजा होती है, तो फिर प्राण प्रतिष्ठा किसकी हो रही है?’
अजय ने कहा, ‘हम लोग केवल मलाई काटने के लिए नहीं हैं। लड़ने भिड़ने के लिए हैं। हमारा एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में बब्बर शेर की तरह है। जो लड़ेगा,वो बढ़ेगा।’