आगरा। अछनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मंदिर में पुजारी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताते चलें कि अछनेरा थाना क्षेत्र से कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित रमली मंदिर में सोमवार सुबह पुजारी भगवान दास का शव दिखाई दिया जानकारी के अनुसार पुजारी के शरीर पर चोटों के निशान है साथ ही मंदिर परिसर का गेट भी टूटा हुआ मिला खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मृतक पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अछनेरा सीओ राजीव सिरोही ने बताया कि ऊपर पानी भरा है इसलिए शायद फिसल गए हो और सिर में चोट लगने से मृत्यु हो सकती है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा मामले की जांच की जा रही है।