जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पुलिस को आतंकी ठिकाने से जिलेटिन की 25 छड़ें, 3 डेटोनेटर पिन, दो बैग व अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। बता दें कि, पुलिस को दूल जंगल इलाके में आतंकी ठिकाना होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने अभियान चलाया और मिले ठिकाने को ध्वस्त किया। यहां से जिलेटिन की 18 छड़ें (200 ग्राम प्रति छड़), 7 छड़ें (390 ग्राम प्रति छड़) बरामद हुईं। साथ ही अन्य सामग्री भी मिली है।