लखनऊ/ बुशरा असलम। कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी जी की सरकार ने वादा किया था कि हम नौजवानों को रोजगार देंगे वह सिर्फ जुमला साबित हुआ इसी तरीके से अपराध नियंत्रण की बात हुई थी उस पर भी आप देखें उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को टूरिस्ट सीएम बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के टूरिस्ट सीएम को समय ही नहीं है कि वह उत्तर प्रदेश को ध्यान दें उत्तर प्रदेश के लिए कुछ काम करें। वह तो सिर्फ टूरिस्ट चीफ मिनिस्टर और बीजेपी के प्रचारक बनकर रह गए हैं। अंशु अवस्थी ने कहा कहा कि कुछ इसी तरीके बाबा जी की सरकार द्वारा मदरसों के आधुनिकीकरण का भी ढोंग रचा जा रहा है।