मथुरा। वृंदावन आनंद वाटिका स्थित अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कार्यालय में आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महासभा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ तथा नगर अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी आदि की उपस्थिति में गहन चिंतन मंथन सभा के उत्थान हेतु किया गया आज की सभा में निर्णय लिया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया के उपरांत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विश्व कल्याण एवं राष्ट्र रक्षा राष्ट्र के विकास के लिए श्री परशुराम महायज्ञ का आयोजन महासभा द्वारा किया जाएगा सर्वप्रथम अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर श्री धाम वृंदावन में परशुराम महायज्ञ का आयोजन शुभारंभ वृंदावन से किया जाएगा इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन हेतु सभी जिलों से हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार को शीघ्र दिया जाएगा तथा आज की बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्री पीतांबर शर्मा जी ने महासभा के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने हेतु कर्मठ सुशील एवं समाजसेवी श्री दिनेश शर्मा जी को प्रदेश सचिव का दायित्व प्रदान किया साथ ही गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र से श्री गोवर्धन नगर अध्यक्ष के रुप में श्री कपिल भारद्वाज जी को जिम्मेदारी सौंपी गई ब्राह्मण सदैव से मार्गदर्शक के रुप में राष्ट्र सेवा और समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहा है ब्राह्मण बिना किसी जाति भेदभाव के सभी के कल्याण के लिए कार्य करता रहा है अतः सभी ब्राह्मण तथा सभी विभिन्न संगठनों से अनुरोध है अपने अपने मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ परशुराम जयंती में सम्मिलित होकर परशुराम जयंती मनाये महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित श्री बिहारी लाल व शिष्य ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे देश में सनातन धर्मावलंबियों के निकल रही धार्मिक यात्राओं पर देश विरोधी तत्वों के द्वारा पथराव तथा आक्रमण किया जा रहा है यह निंदनीय है सभा इसकी निंदा करती है राष्ट्र एकता सद्भाव के लिए सभी को आगे आकर राष्ट्र उत्थान में अपना सहयोग करना चाहिए श्री रामनिवास गुरु जी ने कहा कि देश और प्रदेश में वर्तमान की सरकार द्वारा राष्ट्र उत्थान के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं सभी को उस में अपना सहयोग करके राष्ट्र की सुरक्षा हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए सभा का धन्यवाद ज्ञापन आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने किया।