खेरागढ़ में पल्सर मानिया स्टंट शो,

खेरागढ़ में पल्सर मानिया स्टंट शो, साइबर क्राइम एवं यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित,बाबू गप्पी ने श्रोताओं को खूब हंसाया

 

/खेरागढ़ । ताजनगरी आगरा में रविवार को मनीष ऑटोज खेरागढ़ के सौजन्य से पल्सर मानिया स्टंट शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश के बेहतरीन स्टंट राइडर्स ने अपने हैरतअंगेज कारनामों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बाइकर्स ने बैलेंसिंग, स्टंट व्हीलिंग और हाई-स्पीड ड्रिफ्टिंग जैसे खतरनाक स्टंट दिखाकर दर्शकों की तालियां व आवाज गूंजती रही। कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम एवं यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, डिजिटल सुरक्षा और सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जागरूक किया। पुलिस अधिकारियों ने हेलमेट और ट्रैफिक नियमों के पालन पर जोर देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय भी बताए। इस मौके पर हास्य कलाकार बाबू गप्पी ने अपनी मजेदार कॉमेडीओं से दर्शकों को गुदगुदाया। उनकी चुटीली बातों और हास्य शैली ने पूरे माहौल को मनोरंजक बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाह रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं और इससे न केवल उनका उत्साह बढ़ता है, बल्कि उन्हें यातायात सुरक्षा और साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होने का भी अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा को लेकर गंभीर है, और आम नागरिकों को भी इन विषयों पर सतर्क रहना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक मनीष मिश्रा ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोमांचक अनुभव देने के साथ-साथ उन्हें ट्रैफिक नियमों और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने सभी अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, ब्रजमोहन मिश्रा, सोबरन कुशवाह,बजाज कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर अनिकेत महारा, दीपक नथनी,अनिल गर्ग उर्फ अन्नी, इस्माइल समाजसेवी पत्रकार,कैलाश चंद कटारा, माधव गर्ग, दीपक गोयल, मोहन गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी और बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। आयोजकों ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।

रिपोर्ट -गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles