हेमनंदिनी गौड़ ने किया अछनेरा का नाम रोशन
अछनेरा -अछनेरा की बेटी हेमनंदिनी गौड़ पुत्री दीपक गौड़ आज फिर भरतपुर शहर मैं अछनेरा का नाम रोशन किया है भरतपुर संस्थान द्वारा किये गये कार्यक्रम में अपनी गायन और चित्रकला की प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया और भरतपुर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करके अछनेरा का नाम रोशन किया है