फतेहपुर सीकरी । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण के लिए 50 कृषकों का एक दल कैंट रेलवे स्टेशन आगरा से राष्ट्रीय कदन्न अनुसंधान संस्थान, राजेंद्र नगर, हैदराबाद, तेलंगाना रवाना हुआ । यह प्रशिक्षण कृषि विभाग आगरा द्वारा कराया जा रहा है जिससे कृषक आगरा जनपद में मिलेट्स यानी बाजरा, ज्वार ,रागी, कंगनी कुटकी ,कौदो, चीना और सांवा की फसलों की तकनीकी जानकारी प्राप्त करके आगरा जनपद में इन फसलों का उत्पादन बढ़ा सके कृषकों के दल के साथ विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रवेश कुमार, सलाहकार सलीम अली ख़ां तकनीकी सहायक सच्चिदानंद दुबे, पटल सहायक वैभव कुमार, वरिष्ठ सहायक शलभ सिसोदिया , उदयवीर सिंह व विवेक शर्मा आदि गए हैं।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा