77.82 लाख से होगा किरावली मे 2 नालो का निर्माण
किरावली -नगर पंचायत किरावली में 2 नालों का 77.82 लाख की लागत से वार्ड नं 7 में (1) डॉ. बाबुद्दीन की दुकान के पीछे से केनरा बैंक से होकर कागारौल मोड तक (2) अछनेरा मार्ग से भवनपुरा मार्ग तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य का
शुभारंभ किरावली चेयरमैन श्रीमती प्रवीना सिंह जी व उपजिलाधिकारी किरावली राजेश कुमार ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़ कर किया! किरावली मे इस समय बिकास की नीव रखी जा रही है और जनहित के वो सारे कार्य किये जा रहे है जिस से आम जन मानस को आज और आने बाले समय मे राहत मिले और इसका फायदा ले सके! जलभराब की बहुत बड़ी सम्यसा है बारिस मे इन कार्यों से लोगो को बहुत फायदा होगा!
चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत इंदौलिया ने बताया कि इन नालों के निर्माण से नगर में बारिश के पानी से निजात मिलेगी
मौके पर लक्ष्मीकांत शुक्ला सभासद,वरिष्ठ सभासद प्रेमसिंह इंदौलिया, ,रामनरेश इंदौलिया, विक्रांत प्रधान,गीतम सभासद, लालबहादुर सभासद, कमलेश सभासद , दानिश सभासद ,डोरीलाल, दिवान सिंह,फौरन सिंह नेता, बहादुर सिंह,दुर्गा नेता जी, पवन इंदौलिया, लोकेंद्र शर्मा, जावेद हुसैन, पप्पू लंबरदार, प्रवेश उपाध्याय,तनुज, ताहिर, आदि नगर के सम्मानित लोग मौजूद रहे!
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा