घोसी। 74 वें गणतंत्र दिवस पर सरकारी कार्यालयों सहित विद्यालयों में गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण किया गया। बता दे कि गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे घोसी तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत घोसी तहसील सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इसी क्रम में घोसी कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी घोसी उमाशंकर उत्तम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस कर्मियों को क्षेत्राधिकारी घोसी उमाशंकर उत्तम द्वारा संविधान की शपथ दिलायी गयी।
घोसी नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी संदीप सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के नगर पंचायत घोसी कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी संदीप सिंह द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना पीएम स्ट्रीट वैंडर्स आत्मनिर्भर निधि के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कम्बल देकर सम्मानित किया गया।
74 वें गणतंत्र दिवस नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़े ही धूम धाम से मनाया गया। इसी क्रम में नगर से सटे जमालपुर मिर्जापुर स्थित शबनम चिल्ड्रन इंग्लिश स्कूल में गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही बच्चो द्वारा देशभक्ति नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में सर्वोदय पीजी कालेज, सर्वोदय इंटर कालेज, कुमार परमार्थ पीजी कालेज कल्यानपुर, सरस्वती शिशु मंदिर , प्राथमिक विद्यालय कस्बा खास सहित विद्यालयों पर गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।