Report -Zeeshan ahmad Mathura
मथुरा परिवार नियोजन अपनाने वाले दंपति त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन ‘अंतरा’ इंजेक्शन को अपना कर खुशहाल दाम्पत्य जीवन जी रहे हैं। परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों में त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा को लाभार्थियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आगरा मंडल में अप्रैल 2023 से अब तक 30073 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन का चुनाव किया है । अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रत्येक लाभार्थी महिला व आशा कार्यकर्ता को 100 रुपये प्रति डोज देने का प्रावधान भी है। अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण आगरा मंडल डॉ.चंद्रशेखर ने बताया कि आगरा जिले में 7730, फिरोजाबाद में 7620, मथुरा में 8441 और मैनपुरी जिले में 6282 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन अपनाया है। महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन को महिलाओं ने विकल्प के तौर पर चुना है। अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने व दो बच्चों के बीच अंतर रखने का एक सुरक्षित अस्थायी गर्भनिरोधक विकल्प हैं। तीन माह के अंतराल में लगने वाला यह जिला महिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उप केन्द्रों पर लगाया जाता है । नवविवाहित दंपति से अपील है कि वह शादी के दो साल बाद ही पहले बच्चे की योजना बनाएं और दो बच्चों के जन्म में तीन वर्ष का अंतर रखें। चिकित्सक द्वारा उचित स्क्रीनिंग हो जाने पर गर्भ निरोधक इंजेक्शन को किसी भी समय चुना जा सकता है। पहली डोज लेने पर इन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
इंजेक्शन लगाने के बाद इन बातों को न करें नज़रंदाज़
-जहां इंजेक्शन लगा हो उस जगह मालिश न करें
-इंजेक्शन की जगह पर गर्म सिंकाई न करें
-इंजेक्शन लगने के बाद 5-10 मिनट के लिए अस्पताल में ही रुके
-अंतरा कार्ड पर दी गयी तारीख पर ही इंजेक्शन लगवाएं