रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा व्रज 84 कोस यात्रा मधुबन से तालवन दाऊजी के दर्शन बलभद्र कुंड होते हुए कुमोध वन कपिल मुनि के दर्शन गंगासागर तीर्थ के लिए कांकरोली युवराज वेदांत कुमार जी महाराज के साथ हजारों की संख्या में वैश्णवो ने यात्रा में पैदल भ्रमण किया वहीं पूज्य महाराज श्री श्री 108 डॉक्टर वागीश कुमार जी महाराज के साथ प्रभु जी की बैठक कुमोद वन में झारी, चरण स्पर्श और प्रभु को तपेली धराई गई और प्रातः काल ठाकुर जी के मंगल के दर्शन राजभोग के दर्शन और दान लीला का महोत्सव हुआ और इस प्रकार यात्रा का मुकाम पुरे दिन मधुबन में रहा अब यात्रा शांतनु कुंड के लिए प्रस्थान करेगी और सांतन कुंड और शांतनु बिहारी के दर्शन करके सांतनु कुंड पर ही मुकाम रखेगी