राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के तहत जन मानस को बताया एनीमिया संबंधित स्वस्थ जीवन शैली पोषण का महत्त्वथ
मथुरा ( जीशान अहमद )राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के अंतर्गत संचालित पोषण माह(पखवाड़ा)2023 कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ.गोपाल सिंह के दिशा निर्देशन में जैन इण्टर कॉलेज चौरासी मथुरा में डा० नेहा कुमारी( चिकित्साधिकारी ) तथा स्टाफ विष्णु एवं राहुल राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय 15 शैय्या नगर द्वारा एनीमिया के विषय पर समस्त शिक्षक गण, प्रधानाचार्य श्री निखिल अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य श्री अजय कटारा के साथ साथ विद्यार्थियों को जागरूक किया गया साथ ही लाभार्थियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु योग प्रशिक्षक श्री सौरभ सिंह द्वारा योग सत्र भी संपन्न किया गया l